Chingari app क्या है - Chingari app से पैसे कैसे कमाये

 

Chingari app क्या है - Chingari app से पैसे कैसे कमाये

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी वेबसाईट Aditya Tech मे , दोस्तों हर बार की तरह ही इस बार भी हम आपके लिए बहुत ही काम का आर्टिकल लेके आए है । दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको एक मोबाईल app के बारे मे बताने वाले है । जिसके जरिए आप बहुत अच्छी कमाई कर सकेंगे । तो चलिए अब जानते है । कि वो कौनसा app है जिसके जरिए आप पैसे कमाएंगे । इस आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले , मैं आपको अपनी इस वेबसाईट के बारे मे बता देता हूँ ।

दोस्तों हम अपनी इस वेबसाईट Aditya Tech मे , ऐसे आर्टिकल पोस्ट करते है । जिनमे हम mobile apps और वेबसीटेस के बारे मे बताते है । और दोस्तों हम अपनी इस वेबसाईट मे उन्ही mobile apps और websites के बारे मे बताते है । जिनके जरिए आप कम मेहनत मे ज्यादा कमाई कर सके । तो चलिए अब इस interesting article को स्टार्ट करते है ।

 


Introduction


दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम जिस mobile app के बारे मे बताने वाला हूँ । उस मोबाईल एप का नाम Chingari app है । दोस्तों आपने शायद इस app का नाम जरूर सुना होगा । और इसे इस्तेमाल भी किया होगा । तो चलिए अब हम जान लेते है । कि हम कैसे वीडिओ देखकर , विडिओ लाइक करके, विडिओ मे कमेन्ट करके, विडिओ अपलोड करके और ना जाने कितने तरीकों से chaingari app से पैसे कैसे कमाये

दोस्तों How to earn money from chingari app , ये जानने से पहले आप ये जान लीजिए कि chingari app क्या है । अगर आप इस app के बारे मे पहले से जानते है । तो आप उस पैराग्राफ को छोड़ कर आगे का पढ़ सकते है । जिसमे हमने chingari app के बारे मे बताया है । तो चलिए अब आगे बढ़ते है ।

 


Chingari app के बारे में पूरी जानकारी


दोस्तों चलिए अब जान लेते है । कि Chingari app क्या है । ( Chingari app full details )

दोस्तों आपने Instagram reel या tik tok या फिर Moz जैसे शॉर्ट विडिओ प्लेटफॉर्म के बारे मे तो सुन ही होगा । जिनमे आप शॉर्ट वीडिओ को देखते है । और इनमे आप हर केटेगरी के short video को देख सकते है । लेकिन Instgram reel , Tik tok  ये app आपको विडिओ देखने के या फिर लाइक करने के पैसे नहीं देते है । लेकिन chingari app आपको छोटे छोटे कामों के लिए पैसे देती है । और ये आपको ऐसे काम देती है । जिनसे आपका entertainment भी होगा । और earning भी ।

 


Chingari app मे अकाउंट कैसे बनाए

 

Step 1# Chingari app मे अकाउंट बनाने के लिये आपको सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करना होगा । अगर आपके पास पहले से ये app डाउनलोड है । तो आप उसे डिलीट कर दीजिए । और फिर मैंने जो नीचे लिंक दी है । उससे आप फिर से Chingari app को डाउनलोड कर लीजिए ।



 

Step 2# दोस्तों आप जब Chingari app को install करके अपनी device मे open करेंगे । तो आपके सामने सबसे पहले कुछ इस तरह का पेज खुलेगा । जिसमे आपसे आपकी language पूछी जाएगी । तो फिर आपको आपकी language select कर लेना है । और फिर next पर क्लिक कर देना है ।

 


Step 3# जैसे आप अपनी language select करने के बाद next पर क्लिक करेंगे । तो आपके सामने video चलना start हो जाएंगे । तो इसी पेज मे आपको नीचे एक profile का logo दिख रहा होगा । उस पर आपको क्लिक कर देना है ।

 


Step 4# profile के logo पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा । जिसमे आपसे login/register करने के लिए कहा जाएगा ।




तो अगर आप mobile number से sign up करना चाहते है । तो आप create account with mobile number वाले option पर क्लिक कर देना और अगर आप google से sign up करना चाहते है । तो आप कर सकते है ।

 

Step 5# दोस्तों अगर आप phone number से sign up करते है । तो आप जब phone number वाले option पर क्लिक कर देंगे । तो उसके बाद आपके सामने सबसे पहले आपसे आपका phone number डालने के लिए कहा जाएगा । तो आपको आपका phone number डाल देना है । और फिर login/register के button पर क्लिक कर देना है ।




Step 6# phone number डालने के बाद आपको otp डालने के लिए कहा जाएगा । तो आपके phone पर जो otp आया है । उसको आपको otp वाले section मे डाल देना है । और फिर confirm now के button पर क्लिक कर देना है ।




Step 7# अब आपसे आपका gender और name पूछा जाएगा । तो आपको gender select कर लेना है । और name डाल देना है । और फिर save and proceed के button पर क्लिक कर देना है । अब आपका account create हो चुका है ।

 




Activate your account


दोस्तों account बनाने के बाद आपको सबसे पहले से अपना account activate करना होगा । उसके लिए आपको कुछ नहीं करना है । आपको बस 20 से 30 विडिओ को देख लेना है । और 5 से 6 विडिओ को like कर देना है । इतना करने के बाद आपका account activate हो जाएगा ।

 


Chingari app से पैसे कमाने के तरीके

 


# Sign up bonus


दोस्तों आपको इस app मे sign up करते ही 100 coins मिल जाते है ।

 


# Add your audio


दोस्तों अगर आप अपनी original audio को chingari app की library मे upload करते है । तो आपको यहाँ पर 10000 coins मिल जाएंगे । और हाँ दोस्तों आपकी audio 60 second से लंबी होनी चाहिए ।

 


# Participate in the trending contest


दोस्तों, अगर आप यहाँ पर trending topic पर विडिओ बनाते है । और उस video मे trending hashtags को use करते है । तो आपको यहाँ पर trending topic पर वीडियो बनाने पर 3000 coins मिल जाते है ।

 


# Watch Video


दोस्तों आपको यहाँ पर एक video देखने के बदले मे 1 coin मिलता है । जो आपको बाकी short video platform मे कोई भी नहीं देता है । जैसे Instagram reel, Facebook reel, Youtube short, Tik Tok, इनमे से अगर कोई भी आपको विडिओ देखने के बदले मे पैसे देता है । तो आप मुझे इस article के comment box मे जरूर बताए ।

 

READ MORE - BINA VIDEO BANAYE YOUTUBE SE PAISE KAMAYE 


# Creator को Follow करके पैसे कमाये


दोस्तों अगर आप इस app मे किसी को follow करते है । तो आपको यहाँ पर एक creator को follow करने के बदले मे 10 coin मिलते है । और 10 creator को follow करने के बदले मे 100 कॉइन मिलते है ।

 


# Video को Like करके पैसे कमाये


दोस्तों अगर आप किसी video को लाइक करते है । तो आपको यहाँ पर इस काम के लिए भी पैसे मिलते है । आपको यहाँ पर per like के 1 coin मिलते है ।

 


# Comment करके पैसे कमाये


दोस्तों आपने कभी स]सोचा था । कि कोई app आपको video पर comment करने के बदले मे पैसे देगी । दोस्तों इस app मे आपको हर एक comment के बदले मे 1 coin मिलता है ।

 


# Share करके पैसे कमाये


दोस्तों आपको जो video पसंद आता है । तो आप उसे अपने whatsapp status मे, Facebook story मे , Instagram story मे या फिर अपने friends को जरूर शेयर करते होंगे । क्या हो अगर आपको ऐसे ही video शेयर करने के बदले मे पैसे मिलने लगे ।

दोस्तों अगर आप इस app मे किसी विडिओ को कहीं भी शेयर करते है । तो आपको यहाँ पर एक शेयर के 5 coin मिलते है । और आप जितने ज्यादा शेयर करते है । आपको उतने ज्यादा coin मिलते है ।

 


# Video Create करके पैसे कमाये


दोस्तों आप अपना original video create करते है । और उसे upload करते है । और अगर आपके video पर views आते है । तो आपको उसके बदले मे भी coins मिलते है ।

 

Read More - Youtube shorts se paise kaise kamaye 


# Get Viral


दोस्तों अगर आपका कोई video viral हो जाता है । या फिर आपका account viral हो जाता है । तो आपको इस app मे 10000 coins मिलते है । और अगर आपका विडिओ viral हो जाता है । तो आपको एक बड़ा bonus मिलता है ।

 


# Refer and Earn करके पैसे कमाये


दोस्तों आपको यहाँ पर इस app का referral program भी मिल जाता है । जिस पर आप अपने friends को refer करके पैसे कमा सकते हो । आप यहाँ पर अगर किसी को refer करते है । तो आपको यहाँ पर 2500 रुपये तक मिल सकते है ।

 

READ MORE - PINTEREST SE PAISE KAISE KAMAYE 


निष्कर्ष :- दोस्तों हमे आशा है । कि आपको ये आर्टिकल और इस आर्टिकल मे दी गई । जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपको इस article मे दी गई जानकारी पसंद आती है । तो आप इस article को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे । और अगर आपने अभी तक हमारे telegram channel को जॉइन नहीं किया है । तो आप अभी हमारे channel को जॉइन कर लीजिए ।