Pinterest से पैसे कैसे कमाये – How to earn $1000 per month by Pinterest Affiliate Marketing


Pinterest Affiliate Marketing - in hindi


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाईट AdityaTech में । जिसमे हम आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके लाते रहते है । और दोस्तों हम अपनी इस वेबसाईट मे उन mobile apps और Websites के बारे बताते रहते है । जिनके जरिए आप बहुत ही आसान और छोटे छोटे काम करके ज्यादा कमाई कर सकते है ।

दोस्तों इस टाइम ज्यादातर लोग Pinterest मे account बनाए हुए है । और दोस्तों मैं आपको बता दूँ । कि Pinterest मे हर महीने millions मे लोग visit करते है । तो सोच सकते है । कि आपको Pinterest मे कितनी audience मिल सकती है । और दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको यही बताने वाले है । कि आप कैसे इस millions की audience का फायदा उठाकर पैसे कमाएंगे । दोस्तों आज के इस विडिओ मे हम आपको जो तरीका बताने वाले है । अगर आप उस पर अच्छी मेहनत करते है । तो आप सोच भी सकते है । कि आप Pinterest से कितना पैसा कमा सकते है ।

तो चलिए अब हम इस आर्टिकल को स्टार्ट करते है । दोस्तों उससे पहले आपसे request है । कि अगर आप real मे घर बैठे पैसे कमाना चाहते है । तो आप हमारे TelegramChannel को जरूर जॉइन कर लीजिए । जिससे आपका बहुत ही ज्यादा फायदा होगा ।

 

Inroduction


दोस्तों आज के इस इस आर्टिकल मे हम आपको जो Pinterest se paise kamane ka tarika बताने वाले है । वो Pinterest Affiliate Marketing है । दोस्तों आप इसके बारे मे तो जानते ही है । अगर नहीं तो ये आर्टिकल Pinterest Affiliate Marketing for beginners 2021 होने वाले है । और दोस्तों हम आपको ये बताएंगे कि How to promote affiliate links on pinterest । तो चलिए अब इस आर्टिकल को स्टार्ट करते है ।

 


Pinterest website क्या है । (What is Pinterest)


दोस्तों Pinterest एक photo sharing वेबसाईट है । जिसमे आप अपनी photo या अपनी किसी भी इमेज को यहाँ पास अपलोड कर सकते है । और यहाँ से दूसरों की इमेज डाउनलोड कर सकते है । और दोस्तों आप जब आप यहाँ पर कोई इमेज upload करेंगे । तो आप यहाँ पर उस image को किसी भी url के साथ लिंक कर सकते है । और फिर जब भी कोई उस image पर क्लिक करेगा । तो वो उस webpage पर redirect हो जाएगा । जिस url को आपने image के साथ link किया था ।

 

Pinterest se paise kaise kamaye


दोस्तों अगर आप Pinterest से पैसे कमाना चाहते है । तो आप मेरी बताई गई सभी बातों को ध्यान से पढिए और उन्हे follow करिएगा ।

 

1# Create Pinterest Account


दोस्तों सबसे पहले आपको आपको Pinterest मे अकाउंट बनाना होगा । और जब आप Pinterest मे अकाउंट बना लेंगे । तो उसके बाद आपको अपने अकाउंट को business अकाउंट मे बदल लेना है । और अगर आप business account नहीं बना पा रहे है । तो कोई बात नहीं आप normal account से भी earning कर सकते है ।

लेकिन अगर आपके पास business account रहेगा । तो आप अपने account की post या फिर image पर आए views का पूरा analytics देख सकते है । और आप ये भी analysis कर सकते है । कि आपके account पर किस तरह की post पर ज्यादा view आते है । दोस्तों इन सब के अलावा भी Pinterest Business Account के कई benefits है ।


2# दोस्तों जब आप Pinterest मे अपना account बना लेंगे । उसके बाद आपको किसी ecommerce site के affiliate program मे जॉइन हो जाना है । क्योंकि दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको जो पैसा कमाने का तरीका बताने वाले है । वो Pinterest  affiliate marketing 2021 से रिलेटेड ही होने वाला है । वो कैसे ये हम आपको इस आर्टिकल मे आगे बताएंगे ।

दोस्तों आप affiliate marketing के बारे मे जानते ही होंगे । कि affiliate marketing क्या है और affiliate marketing कैसे काम करती है । और affiliate marketing से पैसे कैसे मिलते है । अगर आप affiliate marketing के बारे मे नहीं जानते है । तो google मे search करके इसके बारे मे जान सकते है ।

 

3# Join Best Affiliate Program


दोस्तों आप सबसे best affiliate program को ही जॉइन करना है । जो आपको ज्यादा से ज्यादा commission दे । दोस्तों मैं आपको दो तीन affiliate program को recommend करूंगा । आप उनमे से किसी को भी जॉइन कर सकते है । या फिर आप उन तीनों को भी जॉइन कर सकते है ।

 

# Amazon Associate

( Pinterest Affiliate marketing with amazon )

 

दोस्तों अगर आप amazon के product को सिर्फ India मे promote करके पैसा कमाना चाहते है । तो आप amazon.in के जरिए amazon के affiliate  program को जॉइन करिएगा । और अगर आप united states जैसे देशों के लोगों को target करना चाहते है । तो आप amazon.com के जरिए amazon affiliate program मे जॉइन करिएगा ।

 

# Clickbank

( Pinterest Affiliate marketing with Clickbank )

 

# Digistore

( Pinterest Affiliate marketing with digistore )

 

4# Select your niche


दोस्तों इन सब के बाद आपको अपनी niche को select करना होगा । niche का मतलब है । category , कि आप किस category के product को promote करेंगे । आप अपनी एक ही category को select करना है । और उसी पर focus करना है । अगर आप health and fitness के product को select कर चुके है । तो आपको health and fitness के product को ही promote करना है । आपको किसी और category के product को promote बिल्कुल भी नहीं करना है ।

 

5# Add Pinterest extension on chrome browser


दोस्तों अब आपको अपने laptop या pc मे Pinterest की extension को अपने browser मे add कर लेना है । और दोस्तों आप किसी special browser की मदद से इस extension को अपने mobile के browser भी add कर करके देख सकते है ।

 

How to add Pinterest extension on chrome browser

 

दोस्तों अब मैं आपको बताता हूँ । कि आप अपने chrome browser या फिर किसी भी browser मे Pinterest की  extension को कैसे डाउनलोड करेंगे ।

दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको अपने laptop मे chrome browser को open कर लेना है । उसके बाद आपको search bar मे chrome webstore search करना है । उसके बाद आपको जो सबसे ऊपर साइट मिलेगी । उस पर आपको चले जाना है ।

उसके बाद आपको उस site मे एक search करने का option मिलेगा । वहाँ पर आपको Pinterest टाइप करके search करना है । उसके बाद आपको जो pinterest की एक extension दिखेगी । उस extension को आपको डाउनलोड कर लेना है । फिर अपने chrome browser मे उसे add कर लेना है । और फिर उसे pin कर लेना है ।

 

Pinterest Affiliate marketing step by step


दोस्तों अब मैं आपको बताऊँगा । कि ( How to promote affiliate products on pinterest ) aur आप Pinterest मे affiliate marketing के जरिए पैसे कैसे कमाएंगे । दोस्तों आपको इसके लिए अब मेरे बताए गए सभी steps को अच्छे से फॉलो करना होगा ।

 

# Create board on Pinterest account


दोस्तों आपको सबसे पहले अपने Pinterest account मे board create कर लेना है । दोस्तों board क्या होता है । मैं ये आपको बता देता हूँ । दोस्तों यहाँ पर board का मतलब एक group होता है । जैसे अगर आप सिर्फ Pinterest मे fashion से related image upload कर रहे है । और food से related भी image या फिर pin upload कर रहे है । तो आप उन fashion की सभी images के लिए और food की सभी images के लिए एक एक board बना सकते हो । जिसमे fashion वाले board मे सिर्फ fashion से related ही images रहेंगी । और food वाले board मे food वाली सभी images रहेंगी ।

ठीक इसी तरह आप जिस केटेगरी के product को promote कर कर रहे है । आपको उस category के product के लिए अपने Pinterest account मे board create कर लेना है ।

 

# Go to your affiliate program


दोस्तों अब आपको अपने affiliate  account मे चले जाना है । फिर उसके बाद आपको उस product को एक new tab मे open कर लेना है । फिर आपको उस अपने इस पेज को refresh कर लेना है । आपके browser मे Pinterest की extension active होनी चाहिए ।

दोस्तों मैं आपको image के जरिए । ये कैसे होता है । ये live करके दिखा रहा हूँ । और दोस्तों मैं यहाँ पर amazon associate को use करूंगा । आप किसी और को भी try कर सकते है । दोस्तों जब आप उस product को new tab मे open कर लेंगे । तो आपके सामने उस image के ऊपर एक छोटा सा Pinterest का icon दिख रहा होगा । आपको उस पर क्लिक कर देना है ।

 


 Pinterest से पैसे कमाने के 4 और तरीके –

 

1# Reselling


दोस्तों affiliate marketing के साथ साथ आप यहाँ पर reselling करके भी बहुत ज्यादा income कर सकते है । दोस्तों affiliate marketing मे ये fix रहता है । कि आपको उस product को promote करने का कितना पैसा मिलेगा । लेकिन reselling business मे आपको product promote करने के लिए कहा जाता है । लेकिन दोस्तों जिनका product है । वो आपको एक भी पैसा नहीं देते है । आपको इससे खुद से पैसे कमाने पढ़ते है ।

आपको product मिल जाएगा । और जिसे आप प्रमोट करना चाहते है । लेकिन आप यहाँ पर reselling से पैसे कैसे कमाएंगे । ये मैं आपको बताता हूँ । देखिए दोस्तों जैसे आपको कोई product को promote करने के लिए कहा गया । और उस product का price 100 रूपये है । तो आप यहाँ पर उस product को जैसे किसी को शेयर करेंगे । तो आप उस आदमी को ये product मन चाहे price पर sell कर सकते हो । जैसे product 100 रूपये का है । तो आप उसे 130 मे या फिर 150 रूपये मे sell कर सकते हो । या फिर आप उस product का price और बढ़ा सकते है ।

 

2# Sell other people product


दोस्तों अगर आपके पास Pinterest मे बहुत ज्यादा follower है । तो आप यहा पर किसी आदमी के product को promote कर सकते है । उसके किसी भी product या service को आप अपने Pinterest account मे promote कर सकते है । और आप इसके बदले मे उससे पैसे ले सकते है ।

 

3# Sell your own product


दोस्तों दूसरों के product या फिर दूसरों की service को promote करके तो आप पैसे कमा ही सकते है । उसके अलावा अगर आपका खुद का कोई business है । तो आप उसे भी promote कर सकते है । या फिर आप यहा पर अपनी किसी service को भी promote कर सकते है । और दोस्तों आप अपने किसी course या E-book को भी sell करके पैसे कमा सकते है ।

 

4# Sponsorship


दोस्तों जब आपके Pinterest account मे ज्यादा followers हो जाए । तो और हाँ वो followers real होने चाहिए । ऐसा नहीं होना चाहिए । कि आपने उस followers को कहीं से या फिर किसी Third party website से पाए हो ।

जब आपके पास followers हो जाए । तो उसके बाद आपको उन apps और websites को find करना है । जो आपकी category के अंदर आते है । जब आप उन apps या website को find कर लेंगे ।

 तो उसके बाद आपको उन apps या websites  के developer या फिर manager को mail करना है । या फिर message करना है । जिसमे आपको बताना है । कि आपके पास कितनी audience है । और उनकी ही category की है । और आप उनके apps को promote कर सकते है । तो इसी तरह आपको कई लोगों को mail करना है । उनमे से जो आप पर interested होगा । वो आपको जरूर reply करेगा ।

और दोस्तों वैसे अगर आपके account पर ज्यादा followers हो जाएंगे । तो brand आपको खुद mail करेंगे । उसके लिए आपको बस अपने account मे अपनी Email id डाल के रखना है ।

 

निष्कर्ष – दोस्तों अब हम इस आर्टिकल को यहीं पास खत्म करते है । दोस्तों हमे आशा है । कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा । और आपको हमने जो इस आर्टिकल मे जानकारी दी है । वो आपके काम आएगी । और आप उससे earning कर पाएंगे । और दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल मे दी गई information की help से जरा सी भी earning कर लेते है । तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने social account मे जरूर शेयर करे ।

और दोस्तों अगर आपने अभी तक हमारे telegram channel को जॉइन नहीं क्या है । तो आप अभी हमारे telegram channel को जॉइन कर लीजिए । उसमे भी हम आपको online earning tricks बताते रहते है । और दोस्तों telegram channel के जरिए भी लोग हजारों की earning कर लेते है ।

 

 

 “