How to earn money YouTube without making videos

 

How to earn money YouTube without making videos

How to earn money from youtube without monetization


नमस्कार दोस्तों स्वागत है । आपका हमारी वेबसाईट Aditya Tech  में , दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बहुत ही धमाकेदार  information देने वाले है । जो आपने शायद ही कहीं सुनी होगी । तो चलिए हम जान लेते है । कि वो कौनसी ट्रिक है । जिसके जरिए आप  YouTube से बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकेंगे । दोस्तों आज मैं आपको जो youtube से पैसे कमाने की trick बताने वाला हूँ । दोस्तों जो trick मे आपको बताने वाला हूँ । ये ट्रिक उन youtube channel वालों के लिए है । जो अपने youtube channel पर ringtone video अपलोड करते है । तो चलिए हम अब ये जान लेते है । कि आप ringtone channel से पैसे कैसे कामाये

तो ये बताने से पहले से हम आपको अपनी वेबसाईट Aditya Tech के बारे मे बता देते है । दोस्तों हम अपनी इस वेबसाईट मे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे मे बताते रहते है । और हम अपनी इस वेबसाईट मे उन Mobile Apps और websites  के बारे मे बताते है । जिनके जरिए आप बहुत ही आसान काम करके आप बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते है । और अगर आप हमारी वेबसाईट के हर एक आर्टिकल को पढ़ना चाहते है । तो आप हमारे Telegram Channel  ( Aditya Tech ) को जरूर जॉइन कर लीजिए । तो अब हम आर्टिकल को start करते है ।

 

Introdction

दोस्तों आज हम आपको जो youtube ringtone channel से पैसे कमाने का तरीका बताने वाले है । उसमे आप हमारी बताई गई Trick के जरिए ही बस पैसे कमा पाएंगे । और हाँ आपको हम बता दे । कि आप youtube ringtone channel को monetize  करके एक भी पैसा नहीं कमा सकते है । दोस्तों यही देखकर हम ये आर्टिकल लेके आए है । कि youtube मे ना जाने कितने सारे ringtone channel है ।

लेकिन कुछ समय पहले youtube का एक update आया था । जिसमे youtube ने कहा था कि वो ringtone channel को monetize नहीं करेंगे । और दोस्तों हमने भी देखा है । कि ringtone video मे lakho मे views आते है । लेकिन लोगो को पता ही नहीं है । कि वो उन लाखों views से इतना पैसा कमा सकते है । कि उतना पैसा वो चैनल को monetize करके भी नहीं कमा पाते ।

 

Views in Ringtone Videos

 

दोस्तों हम आपको दिखा देते है । कि ringtone video पर कितने views आते है । दोस्तों हमने नीचे youtube का एक screenshot आपको दिखाया है । जिसमे आप देख सकते है । कि ringtone video मे कितने views आते है । दोस्तों अगर आपको हम पर भरोसा नहीं है । तो आप youtube मे खुद जाके चेक कर लेना है ।

 

How to earn money YouTube without making videos


Youtube मे ringtone channel बनाकर पैसे कैसे कमाये ।

( How to earn money from youtube )


देखिए दोस्तों ringtone channel बनाकर सिर्फ youtube  से earning नहीं करने वाले है । आप youtube  साथ भी और कई जगहों से भी earning करने वाले है । वो क्या है । ये तो आपको आर्टिकल मे आगे ही पता चलेंगी । तो आर्टिकल को पूरा read कीजिएगा ।

 


1# Create youtube channel

दोस्तों सबसे पहले आपको अपना एक youtube channel बना लेना है । जिसका नाम unique होना चाहिए । और ringtone से related ही कुछ होना चाहिए । और फिर आपको अपने चैनल मे logo भी अपलोड कर देना है । और channel का banner भी अपलोड कर देना है । ये banner ज्यादा मायने नहीं रखता है । फिर भी आप बना लीजियेगा ।

 

2# Create Instagram Page, Telegram Channel and Website

दोस्तों अब आपने जिस नाम और channel logo से अपना youtube channel बनाया था । ठीक उसी नाम से आपको एक Instagram page, Telegram Channel और blogger.com मे एक फ्री वेबसाईट बना लेना है । दोस्तों मैं youtube के अलावा इन सब मे आपको account बनाने के लिए क्यों कह रहा हूँ । ये मैं आपको आगे बताऊँगा ।

 

3# Download Creative Common Videos from YouTube

दोस्तों अगर आप खुद के video  बना सकते है । तो बहुत अच्छी बात है । अगर नहीं बना सकते है । तो अब आपको करना ये है । कि आपको youtube मे ringtone सर्च करना है । आप ringtone का कोई भी keyword सर्च कर सकते है । जैसे – love ringtone , sad ringtone , mobile ringtone , hindi ringtone इस तरह आप सर्च कर लीजिए । जिस तरह की ringtone आप चाहते है । सर्च कर लेने के बाद आपको youtube के filter मे जाके creative commons पर क्लिक कर देना है ।

 

Creative commons videos क्या है ।

दोस्तों जो विडिओ creative common होते है । आप उन विडिओ को youtube मे दुबारा अपलोड कर सकते है । वो भी बिना copyright strike के । लेकिन creative commons videos को आप monetize नहीं कर सकते है ।

 

4# Download YouTube video / Audio

दोस्तों जैसे आप creative common पर क्लिक कर देंगे । तो आपके सामने वो सभी वीडियोज़ आ जाएंगे । जिन्हे आप use कर सकते है । तो फिर आपको youtube के विडिओ कि लिंक को copy कर लेना है । फिर आपको किसी youtube video downloader website मे जाके उस विडिओ की लिंक को paste करके उस video को download कर लेना है ।

और किस youtube mp3 downloader website से उस विडिओ की audio मतलब ringtone को भी डाउनलोड कर लेना है । 

 

5# Edit video in 9:16 ratio

दोस्तों जब आप youtube video को download करेंगे । तो उसका ratio 16:9 होगा । लेकिन फिर आपको किसी video editor से उस video को एडिट करके 9:16 ratio मे बदल लेना है । आप यह काम किसी भी video editor app से कर सकते है । जैसे Inshot और kinemaster

 




Ringtone video से पैसे कैसे मिलेंगे ।

 ( How to earn money from youtube without Adsense ) 


दोस्तों जब ऊपर आप बताए गए । सभी steps को अच्छे से complete कर लेंगे । तो अब मैं आपको बताता हूँ । कि आप उन ringtone videos से पैसे कैसे कमाएंगे । दोस्तों अब आपको एक और website मे अपना अकाउंट बना लेना है । मैंने नीचे कई सारी website के नाम दिए है । आप उनमे से कोई सी भी वेबसाईट मे अपना अकाउंट बना लीजियेगा ।


1# JP4ever 

2# Dlupload 

 

Upload and Earn website क्या है ।

 

दोस्तों इन websites मे आप कोई सी भी फाइल को upload कर सकते है । भले ही वो फाइल mp4, mp3, pdf, jpg, png etc हो । दोस्तों आप यंहा पर जब भी कोई फाइल को अपलोड करेंगे । तो उस फाइल के अपलोड हो जाने के बाद आपको एक लिंक दी जाती है । और फिर अगर आप उस लिंक को किसी को शेयर करते है । और फिर कोई उस लिंक पर क्लिक करता है । और उस फाइल को डाउनलोड कर लेता है । तो आपको उसके बदले मे पैसे दिए जाते है ।

दोस्तों इन वेबसाईट मे 1000 डाउनलोड पर आपको 3$ से 10$ तक मिल जाते है । दोस्तों इतना जानने के बाद आप आर्टिकल को छोड़ के मत चले जाइएगा ।  तो चलिए अब हम जान लेते है । कि आप पैसे कैसे कमाएंगे । और मैंने आपको youtube channel के साथ Instagram page , website, और telegram channel बनाने को क्यों बोला था ।

 

How to earn money from ringtone videos.

 

1# दोस्तों जब आप मेरी बताई गई । किसी भी website या किसी दूसरी इसी तरह की website मे जब आप अपना अकाउंट बना लेंगे । तो उसके बाद आपको आपको उस ringtone video की audio को जो आपने डाउनलोड की थी । उसको उस वेबसाईट मे अपलोड कर देना है । फिर आपको वहाँ से जो लिंक मिलेगी । उसको आपको copy कर लेना है ।

 

2# Upload Your Videos On…………

फिर आपने जिस विडिओ को एडिट किया था उसको अपलोड करना है । उस विडिओ को कहाँ अपलोड करना है ये आप जान लीजिए ।

 

# On YouTube Shorts

( How to earn money from youtube shorts )


पहली जगह है । youtube short दोस्तों आपको उस विडिओ को अपने channel पर direct publish नहीं करना है । उसको आपको youtube short मे अपलोड करना है । क्योंकि इस इस टाइम पर youtube long video की वजह short video को ज्यादा प्रमोट कर रहा है ।

विडिओ को अपलोड करते समय आपको पहले उस विडिओ का tittle देना है । tittle 50 words तक का ही होना चाहिए । उसके बाद tittle मे आपको तीन Hashtags लगाना है । ताकि आपकी विडिओ ज्यादा लोगों तक पहुचे ।

#shorts #youtubeshorts #ringtone

इन तीन hashtags को आपको अपने विडिओ के tittle मे जरूर लगाना है । और description मे आपको लिखना है । download link और फिर उसके सामने आपको वो लिंक लगा देनी है । जो आपने audio को अपलोड करके कॉपी की थी ।

 

# On Instgarm Reel

दोस्तों जब आप विडिओ को youtube short मे अपलोड कर देंगे । तो उसके बाद आपको उसी विडिओ को instgarm reel मे भी upload करनी है । और Instagram reel मे विडिओ को अपलोड करते समय भी आपको ringtone से related hashtags जरूर लगाने है । और उनके अलावा इन hashtags को भी जरूर लगा देना है ।

#reels #reel #reelkarofeelkaro #reelitfeelit #featured

दोस्तों आप youtbe की तरह Instagram reel मे लिंक नहीं डाल सकते हो । तो उसके बदले मे आप लोगों को कह सकते है । कि जो इस रिंगटोन को डाउनलोड करना चाहते है । वो मुझे मैसेज करे । इससे आपके follower भी बढ़ेंगे । और आप अपनी bio मे अपने youtube channel  का लिंक दे सकते हो ।

 

# On Website

दोस्तों अगर हो सके तो आप अपनी एक free website भी बना सकते है । जिसमे आप एक छोटा सा आर्टिकल लिखकर उसमे वही विडिओ को embed कर दीजिए जिसे आपने youtube मे अपलोड किया था । फिर उस वेबसाईट मे ही उस रिंगटोन को download करने का लिंक दे दीजिए ।

दोस्तों अगर आप आर्टिकल को अच्छे से लिखेंगे । तो आपको आपकी वेबसाईट मे google adsense का भी approvel मिल जाएगा । और आप adsense से भी ज्यादा कमाई कर पाएंगे ।

 

# On Telegram channel

दोस्तों आप यंहा भी मतलब Telegram channel पर भी अपनी रिंगटोन को अपलोड करके इसकी डाउनलोड लिंक को दे सकते है ।

 

हम ringtone video से पैसे कैसे कमाएंगे

 

# देखिए दोस्तों जैसे मैंने आपको इससे पहले कुछ website के बताया था । जिनमे आप अपनी किसी फाइल को अपलोड कर सकते है । और फिर वो website आपको एक लिंक देंगी । और फिर उस लिंक के जरिए अगर कोई आपकी उस अपलोड की गई फाइल को डाउनलोड करता है । तो आपको डाउनलोड करने के पैसे मिलते है । और आपको इन वेबसाईट मे per 1000 download पर पैसे मिलते है । और दोस्तों मैंने आपको जिन वेबसाईट के बारे मे बताया है । वो वेबसाईट आपको 1000 डाउनलोड पर इंडिया मे 3$ देती है । और अगर आपके downloads united state , Canada इस तरह की country से आते है । तो आपको 7$ से 10$ तक आसानी से मिल जाएंगे ।

और दोस्तों आपने तो देखा ही है । कि Ringtone vidos पर लाखों मे views आते है । और अगर उनमे से 10000 लोगों ने भी आपकी ringtone को डाउनलोड कर लिया । तो आपकी कमाई इतनी होगी । कि आप सोच भी नहीं सकते है । देखिए दोस्तों वेबसाईट अगर आपको per 1000 download के 3.5$ देती है । और आपके 10000 डाउनलोड होते है । तो आपके 35$ सिर्फ एक विडिओ से कहीं भी नहीं गए । तो सोचिए अगर आप 100 बस एक महीने मे अपलोड करते है । तो आपकी income कितनी होगी । दोस्तों ऐसा तभी होगा । जब आप मेहनत करोगे ।

दोस्तों इस तरीके से आप Instagram page , youtube channel , telegram channel और वेबसाईट से पैसे तो कमाएंगे  ही उसके साथ आप Instagram और website से और extra कमाई कर सकते है । वो कैसे ये हम जान लेते है ।


# देखिए दोस्तों अगर आप अपने youtube video को embed कर देते है । और downloading लिंक तो देंगे ही । और अपनी वेबसाईट पर अच्छे से आर्टिकल लिखते है । तो आपको google adsense का भी approvel भी मिल जाएगा । अगर नहीं मिले तो आप किसी google adsense के alternative का use कर सकते है । फिर आपकी ads network से भी अर्निंग होगी । और रिंगटोन download करवा के भी ।

 

# देखिए दोस्तों जब आप youtube channel मे लगातार post अपलोड करेंगे । तो आपको Instagram reel में भी लगातार reel अपलोड करते जाना है । और अपने पेज को grow करना है । देखिए दोस्तों आप instgram से ringtone को download करवा के । ज्यादा earning तो नहीं कर सकते है । लेकिन दोस्तों अगर आप अपने Instagram page को grow कर लेते है । तो आप Instagram से sponsorship से बहुत ही अच्छी earning कर सकते है । इसलिए आप intagram मे भी ज्यादा active रहिएगा ।

 

निष्कर्ष :- तो चलिए दोस्तों अब आप earning स्टार्ट कर दीजिए । मैं इस आर्टिकल को यहीं पर खत्म करता हूँ । दोस्तों अगर ये आर्टिकल आपके जरा सा भी काम आया हो । या फिर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो । आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना मत भूलिएगा । ताकि आपके friends को भी ये information मिल सके और वो भी इस तरीके से पैसे कमा सके ।

और अगर आप पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे जानना चाहते है । तो आप हमारे telegram channel को जॉइन कर लीजिए । जिसमे आप हमारी वेबसाईट के हर एक अपडेट को पा सकेंगे । तो चलिए अब अगले article मे मिलते है ।