YouTube Short Video से पैसे कैसे कमाये – YouTube Shorts Video + Affiliate Marketing


Youtube shorts se paise kaise kamaye


नमस्कार दोस्तों स्वागत है । आपका हमारी वेबसाईट Aditya Tech में , दोस्तों हर बार की तरह ही इस बार भी हम आपके लिए बहुत useful आर्टिकल लेके आए है । और दोस्तों मैं आपको 100% विश्वास दिलाते है । कि अगर हमने आपको जो इस आर्टिकल मे बताया है । अगर आप उन बातों को अच्छे से फॉलो करेंगे । और अच्छे से अगर आप मेहनत करेंगे । तो आप इस ट्रिक से इतना पैसा कमा लेंगे । जितना आपने अभी तक सोचा भी नहीं होगा । तो चलिए अब जान लेते है । कि वो कौनसा तरीका है । जिसके जरिए आप इतनी ज्यादा earning कर सकेंगे ।

तो चलिए अब हम अपने इस interesting आर्टिकल को स्टार्ट करते है । दोस्तों इस आर्टिकल को स्टार्ट करने से पहले हम आपको अपनी इस वेबसाईट के बारे मे बता देते है । दोस्तों हम अपनी इस वेबसाईट Aditya Tech में , ऐसे आर्टिकल पोस्ट करते रहते है । जिनपर हम आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाये । और दोस्तों हम ऐसे मोबाईल app और websites के बारे मे बताते है । जिनके जरिए । आप कम मेहनत मे ज्यादा कमाई कर पाए । तो चलिए अब इस आर्टिकल को स्टार्ट करते है ।

 


Introduction


दोस्तों इस टाइम पर YouTube long video के मुकाबले मे shorts video को ज्यादा promote कर रहा है । तो इसी बात का फायदा उठाकर हम आपको घरबैठे पैसे कमाने का तरीका बताने वाले है ।  

हम आपको पैसे कमाने का तरीका बताने वाले है । वो ये है । कि YouTube shorts के जरिए affiliate marketing से पैसे कैसे कमाये । और दोस्तों अगर आप ये जानते है । तो इस आर्टिकल को छोड़ के म जाइएगा । क्योंकि दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको जो unique चीज आपको बताने वाले है ।  वो आपको अभी तक किसी ने भी नहीं बताई होगी । तो चलिए अब हम जानते है । कि आप YouTube Short के जरिए पैसे कैसे कमाएंगे ।

 


Affiliate Marketing क्या है ।


दोस्तों मुझे नहीं लगता है । कि आपको मैं ये बताऊ कि affiliate marketing क्या है । क्योंकि आप मे से सभी लोग ये जानते है । कि affiliate marketing से पैसे कैसे मिलते है । ये काम कैसे करती है । अगर आप नहीं जानते है । तो इस topic पर हमारी website पर एक पूरा dedicated article मौजूद है । आप उसे read कर सकते है ।

 


YouTube shorts से पैसे कैसे कमाए

 

1# Select Your Niche


दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी एक niche select करनी होगी । कि आप किस category के product को promote करेंगे । जैसे कि health fitness, Electronics, beauty और कई category है । जिनको आप promote कर सकते है । मेरे भी दो YouTube channel है । जिनमे से एक channel पर,  मैं health and fitness के products को प्रमोट करता हूँ । और दूसरे चैनल पर gadgets से related products को प्रमोट करता हूँ । आप भी अपनी category को choose कर लीजिए । कि आप किस category के products को promote करेंगे ।

 


2# Create YouTube Channel


दोस्तों इसके बाद आपको अपना एक YouTube Channel बना लेना है । और दोस्तों आप जिस category के products को promote करेंगे । उसी category के products से related ही आपके channel का नाम होना चाहिए । और आपको अपने चैनल पर logo और banner भी अपलोड कर देना है ।

 


3# Create Your Website


दोस्तों हो सके तो आप अपनी एक website भी create कर कर लीजिएगा । ताकि आप YouTube Channel मे affiliate marketing के साथ Website monetization से भी earning कर सके ।

दोस्तों आप अपनी website को blogger मे free मे create कर सकते है । और फिर जब आप website create कर लेंगे । तो आपको अपनी website मे एक अच्छी से shopping theme लगा देना है । दोस्तों website कैसे create करे । इस topic कर आपको Youtube पर ना जाने आपको कितने videos मिल जाएंगे । जिन्हे आप देख कर सब कुछ सीख सकते हो ।

 


4# Download Video Editing App Or Software


दोस्तों इसके बाद आपको किसी video editor software को download कर लेना है । अगर आप mobile use करते है । तो आप अपने mobile मे Kinemaster, Inshot और आपको जो अच्छा लगे । आप उस editor को download कर सकते हो । और  आप laptop में Filmora, Openshot  जैसे video editor software का इस्तेमाल कर सकते है । और इनका नहीं तो आप invideo और canva जैसी website का भी इस्तेमाल कर सकते है ।

 


5# Join Affiliate Program


दोस्तों इसके बाद आपको किसी affiliate program को join कर लेना है ।           दोस्तों आपको उसी affiliate program को join करना है । जिस पर आपको भरोसा हो । मैं आपको तीन affiliate program को recommend करता हूँ । और मैं भी सिर्फ इन्ही तीन affiliate program को इस्तेमाल करता हूँ । आप अपने हिसाब से affiliate program को use करिएगा । जिन्हे मे इस्तेमाल करता हूँ वो है –

# Amazon Associate

# Digistore

# ClickBank

                    

                                                                                         

6# Download Video


दोस्तों आपको विडिओ create करना है । अगर आप video create नहीं कर सकते है । तो मैं आपको बताता हूँ कि आप कैसे दूसरे के video को use करके कैसे earning करेंगे । इसके लिए आपको YouTube मे चले जाना है । फिर वहाँ पर आपको search bar मे उस product को search करना है । जिसे आप promote करना चाहते है । जब आप search कर लेंगे । तो उसके बाद आपके सामने कई सारे video आ जाएंगे । उन पर आपको ध्यान नहीं देना है । YouTube के उसी पेज पर आपको एक filter का option देखने को मिलेगा । वहाँ पर जाकर आप creative common को apply कर देना है । जैसे आप इस filter को apply कर देंगे । तो वैसे ही आपके सामने वो सभी videos आ जाएंगे । जिन videos को आप edit करके अपने channel पर upload कर सकते है । फिर आपके product के बहुत सारे video आपको मिल जाएंगे । आप उनमे से किसी भी video को डाउनलोड कर लीजिए ।

 

इसके बाद आपको मैं एक और जगह बताता हूँ । जहां से आप video को free मे डाउनलोड कर सकते है । वो है Tiktok.com website , दोस्तों अगर आप India से है । तो आप Tik Tok की website को open नहीं कर सकते है । इसको open करने के लिए आपको किसी दूसरे देश का VPN अपनी device मे install कर लेना है । जैसे आप उस VPN को install कर लेंगे । वैसे ही आप Tik Tok website मे विडिओ को watch कर सकते है । और दोस्तों आपको फिर यहाँ पर भी आपको अपनी category के product को search करना है । यहा  पर आपको कई सारे विडिओ मिल जाएंगे । फिर आपको किसी Tik Tok Video Downloader Without Watermark वाली वेबसाईट मे जाकर उस विडिओ को download कर लेना है ।

 


7# Edit Your Video


जैसे आप विडिओ download कर लेंगे । उसके बाद आपको अपने video को edit करना है । याद रखे दोस्तों आपका video छोटा होना चाहिए और आपका विडिओ 9:16 ratio मे होना चाहिए  । अब आपने जो video download किया था । अगर आपने video Tik Tok से download किया था । तो आपको video मे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है । क्योंकि Tik Tok विडिओ पहले से ही आपको 9:16 ratio मे मिलेंगे । आपको बस उस विडिओ मे कहीं पर भी ये लिख देना है । कि Product link is given in description ,

और दोस्तों अगर आपने video को YouTube के creative common से download किया था । तो आपको video 16:9 ratio मे मिला होगा । तो आपको उसको 9:16 मे convert कर लेना है ।

 


YouTube shorts से पैसे कैसे कमाएंगे ।


दोस्तों आपने सब कुछ कर लिया । जैसे video को download करना , affiliate program join करना , channel बनाना , इन सब के बाद मैं आपको बताता हूँ । कि आप अब पैसे कैसे कमाएंगे । दोस्तों देखिए जैसे ही आप अपने edit किये गए । video को अपने YouTube channel पर अपलोड करेंगे । उस विडिओ के description मे आपको अपनी उस product को खरीदने की affiliate link दे देना है । और जब भी कोई आदमी आपके video को देखेगा ।

और अगर उस आदमी को वो product अच्छा लगता है । और अगर वो उस product को आपकी affiliate link से buy करता है । तो आपको उस product का commission मिलेगा ।

 


YouTube shorts video को viral कैसे करे ।


दोस्तों अब मैं आपको एक trick बताता हूँ । जिससे आपके video पर ज्यादा views आएंगे । इस trick को आपको video को upload करते समय use करनी है । देखिए दोस्तों इसके लिए आपका video का tittle 50 characters का ही होना चाहिए । जब आप इतने मे अपने video का title add कर लेंगे । उसके बाद आपको उसी title के आगे इन 3 hashtags को लगाना है । #shorts #youtubeshorts और जो तीसरा hashtags रहेगा । वो hashtags आपके product की category का होना चाहिए ।

और आपको आपके video के description मे भी अच्छे keywords को लगाना है । और video tag वाले option पर भी आपको best tags को लगाना है ।


 

YouTube shorts से कितना पैसा कमा सकते है ।


दोस्तों ये तो आप पर ही निर्भर करता है । कि आप किस product को promote कर रहे है । और या फिर किस affiliate program को जॉइन किये हुए है । और उस product को promote करने के बदले मे आपको कितना commission मिल रहा है । इन सब के अलावा भी एक और चीज matter करती है । वो है आपकी मेहनत कि आप कितनी मेहनत कर रहे है । अगर आपने सिर्फ एक या दो विडिओ अपलोड कर दिए । और सोच रहे है । कि हमारी earning नहीं हो रही है । तो वो होगी भी नहीं । इसलिए आपको ज्यादा मेहनत करनी है ।

 

निष्कर्ष : दोस्तों अब हम इस आर्टिकल को यहीं पर खत्म करते है । और हमे आशा है । कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । और इस article मे दी गई । जानकारी आपके काफी काम आएगी । और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है । तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और social account मे जरूर शेयर कीजिए । और दोस्तों अगर आपने अभी तक हमारे Telegram Channel को जॉइन नहीं किया है । तो अभी जाके जॉइन कर लीजिए । क्योंकि हम अपनी इस वेबसाईट के सारे update उस channel पर डालते रहते है । और हमारे चैनल के जरिए भी कई लोग हजारों की earning कर चुके है । तो channel को जरूर जॉइन कर लीजिएगा ।